मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सेंट्रल जेल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक कैदी ने अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि हत्या व डकैती की सजा काट रहे कैदी ने मंगलवार को सुबह अपना प्राइवेट काटकर जेल परिसर में स्थित मंदिर में चढ़ा दिया. उसे सपने में ऐसा करने का आभास हुआ था.
MP: A convict,lodged at Gwalior Central Jail,cut off his genitals while offering prayers at a temple inside jail premises y'day.He was admitted to hospital. Dy Jail Superintendent says "He was offering prayers.Suddenly he stood up&cut off his genitals with a spoon used for havan" pic.twitter.com/KkKjXOnd30
— ANI (@ANI) May 6, 2020
घटना को अंजाम देने वाला कैदी भिंड निवासी विष्णु सिंह है. मंगलवार को वह हर दिन की तरह सुबह नहाने के बाद जेल परिसर में बने शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गया था. इसी दौरान उसने हवन वाले चम्मच से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. इसके बाद वो वहीं बेहोश हो गया.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में होश आने के बाद कैदी ने अपने बयान में कहा कि सोमवार रात को भगवान शिव उसके सपने में आए थे. उन्होंने उसे अपना प्राइवेट पार्ट काटकर जेल परिसर में स्थिति मंदिर में चढ़ाने के लिए कहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.