scorecardresearch
 

अकेले रहने वाले बुजुर्ग की मौत, घर में मिली सोने की सिल्लियां और करोड़ों का खजाना

फ्रांस के एक घर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग के निधन के बाद दीवार के पीछे एक बड़ा खजाना मिला. इसमें हजारों सोने के सिक्के और कई सोने की सिल्लियां मिली.

Advertisement
X
घर की दीवार के पीछे छिपा सोना (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
घर की दीवार के पीछे छिपा सोना (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

एक घर में दीवारों के पीछे दुर्लभ सोने के सिक्कों और सिल्लियों का एक विशाल संग्रह मिला. इस घर को उसके बुजुर्ग मालिक के निधन के बाद नीलाम कर दिया गया. वहीं घर से मिले सोने के सिक्कों और अन्य सामान की भी नीलामी हुई. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के कैस्टिलोनस में पॉल नार्से नाम का शख्स अकेले अपने घर में रहता था. 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उसके बाद नोटरी अधिकारियों  उनके घर की दीवार के पीछे सोने के सिक्कों से भरा एक बॉक्स मिला. इसमें अलग-अलग समय के विभिन्न सिक्के थे. 

34 करोड़ रुपये में बिका खाजाना
इस सिक्का संग्रह की नीलामी 4 मिलियन डॉलर यानी की करीब 34 करोड़ रुपये में हुई. यह संग्रह अपने नार्से की मौत के बाद ही गुम हो जाता और शायद ही कभी किसी को मिल पाता. लेकिन एक नोटरी अधिकारी को ग्रामीणों से ऐसी चर्चा सुनी कि उसके होश उड़ गए. 

सोने के सिक्के इकट्ठा करने का था अनोखा शौक
अधिकारी के अनुसार ग्रामीणों के बीच नार्से के निधन के बाद उसके अनोखे शौक की काफी चर्चा हो रही थी. नार्से की कोई संतान नहीं है. उसकी एक मात्र रिश्तेदार उसकी बहन है और वह अपनी बहन के साथ मिलकर सिक्का संग्रह करने का काम करता था. ग्रामीणों के ये बात पता थी. इसलिए वहां ये चर्चा आम थी कि आखिर वो सिक्कों का कलेक्शन आखिर कहां गया. 

Advertisement

ग्रामीणों की चर्चा के बाद मिल पाया सिक्कों का कलेक्शन
इसके बाद संपत्ति की व्यापक खोज शुरू हुई. नोटरी को अंततः खजाने से भरा संदूक मिल गया - जो एक स्टोर रूम की दीवार पर लगे चित्र के पीछे छिपा हुआ था. सिक्कों का संग्रह 3.8 मिलियन डॉलर की भारी कीमत पर नीलाम हुआ, जो नीलामी-पूर्व अनुमान 2.3 मिलियन डॉलर से कहीं अधिक था.

जिंदगी भर की कमाई सिक्का संग्रह करने मे लगा दी
इन सिक्कों को संग्रहकर्ता पॉल नार्से ने जीवन भर की मेहनत से इकट्ठा किया था. 
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार , पेरिस के ब्यूसेंट लेफेवर नीलामी घर में हुई नीलामी से पहले एक बयान में सिक्का विशेषज्ञ थिएरी पार्सी ने कहा कि मैंने मात्रा और गुणवत्ता के दृष्टिकोण से कभी भी इतना बड़ा सिक्कों का संग्रह नहीं देखा है.

पार्सी ने कहा कि नार्से, जो एक साधारण जीवन जीता था और दुनिया को ज्यादा नहीं देखा था, उन्होंने अपना सारा पैसा अपने संग्रह पर खर्च कर दिया.उनके दुर्लभ सिक्कों को सावधानीपूर्वक लेबल किया था - कथित तौर पर संग्रह में एक हजार से अधिक सिक्के थे, जिनमें से कुछ सदियों पुराने थे.

336 ईसा पूर्व से लेकर लुई 16वें तक के समय के सिक्के बरामद
इनमें 336-323 ईसा पूर्व के मेसीडोनिया साम्राज्य के सिक्के शामिल थे तथा फ्रांसीसी राजाओं लुई XIV, लुई XV और लुई XVI के शासनकाल के दौरान आदान-प्रदान किए गए सिक्कों के लगभग पूरे सेट शामिल थे - जिनमें से कुछ 1793 में लुई XVI को गिलोटिन द्वारा मृत्युदंड दिए जाने से ठीक पहले ढाले गए थे.

Advertisement

पार्सी ने कहा कि नार्से को स्पष्ट रूप से पता था कि वह क्या खरीद रहा है, जो कि असामान्य बात थी. वास्तव में, सिक्का विशेषज्ञ ने कहा कि यह खजाना हमेशा के लिए अनदेखा रह सकता था - यदि मृतक की संपत्ति के प्रभारी नोटरी ने स्थानीय ग्रामीणों से नार्से के अनोखे शौक के बारे में नहीं सुना होता.

सिक्कों के अलावा सोने की सिल्लियां भी बरामद
उपर्युक्त संग्रह के साथ, उनके  गॉथिक कला की उत्कृष्ट कृतियां और दस कपड़े की थैलियां मिलीं, जिनमें से प्रत्येक में 172 नेपोलियन (स्वर्णिम 20 फ़्रैंक सिक्के) थे - जो सोने की एक सिल्लियों के बराबर थे. नर्से के घर से मिले 115,650 डॉलर मूल्य के फ्रैंक की अलग से नीलामी की जाएगी.

बताया जाता है कि यह धनराशि नार्से के दूर के रिश्तेदारों को दी जाएगी. कैस्टिलोनस के मेयर पियरे सिकॉड को विश्वास ही नहीं हुआ कि सीनियर और उनकी बहन ने बिना किसी को बताए इतना बड़ा संग्रह इकट्ठा कर लिया है. उन्होंने बताया कि वे बहुत विनम्र और विनम्र लोग थे जो एक साधारण घर में रहते थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement