अक्सर दिल्ली मेट्रो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई बार यात्रियों में लड़ाई तो कभी रील्स की वजह से दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल हो जाते हैं. लेकिन, इस बार दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़ाई नहीं हो रही, बल्कि कोच की सभी लड़कियां एक साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. माना जा रहा है कि ये वीडियो फीमेल कोच का है, जिसमें सभी लड़कियां एक साथ हनी सिंह का एक गाना गा रही हैं और साथ में इस गाने पर डांस भी कर रही हैं.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि सभी लड़कियां हनी सिंह के गाने 'लव डोज' पर झूम रही हैं और सभी लड़कियां मिलकर गा रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो कोच में बैठीं अधिकतर लड़कियां ये गाना गा रही हैं और झूम रही हैं. कुछ डांस कर रही हैं. सभी लड़कियां हनी सिंह का रैप भी गुनगुना रही हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये वीडियो कब का है.
हनी सिंह के गाने पर झूमने के इस वीडियो को काफी व्यूज, लाइक मिल रहे हैं. लाखों बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. विजय नाम के यूजर की ओर से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
भजन गा रही थीं महिलाएं
इससे पहले दिल्ली मेट्रो का ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ महिलाएं दिल्ली मेट्रो के कोच में यात्रा के दौरान भजन गा रही थीं. इस दौरान कई महिलाएं मेट्रो कोच में सीट पर तो कुछ फ्लोर पर बैठकर कीर्तन कर रही थीं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद अब लड़कियों के हनी सिंह का गाना गाने का वीडियो सामने आया है.