64 साल के एक बुजुर्ग के पेट में हमेशा दर्द होता था. जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो जांच में हैरान करने वाला मामला सामने आया. दरअसल, शख्स के पेट में एक टूथब्रश फंसा था, जो उन्होंने 12 साल की उम्र में गलती से निगल लिया था.
चीन के एक इस बुजुर्ग की आंत में 52 साल से टूथब्रश अटका हुआ था. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उसे सर्जरी की जरूरत है. डॉक्टरों को उस व्यक्ति के अंदर से 17 सेमी का ब्रश निकालने में 80 मिनट लगे. इतने साल से शख्स को लगता था कि ब्रश अंदर की गल गया होगा, लेकिन ऐसा नहीं था.
12 साल की उम्र में निगल गया था टूथब्रश
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के यांग नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसे याद है कि 12 वर्ष की आयु में उसने ब्रश को निगल लिया था और वह अपने माता-पिता को इसके बारे में बताने से बहुत डर रहा था.
छोटी आंत में फंसा था ब्रश
यांग ने कहा कि उन्हें लगा था कि टूथब्रश अपने आप ही घुल जाएगा. हाल ही तक उन्हें कुछ भी अप्रिय महसूस नहीं हुआ था. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके पाचन तंत्र की जांच की तो पता चला कि टूथब्रश उसकी छोटी आंत में फंसा हुआ है.
80 मिनट की सर्जरी के बाद पेट से निकला ब्रश
उन्होंने उसकी एंडोस्कोपिक सर्जरी की और 80 मिनट में उसके शरीर से 17 सेमी लंबा टूथब्रश बाहर निकाल दिया. यह पिछले तीन वर्षों में अस्पताल द्वारा किसी मरीज के पेट से निकाली गई सबसे लंबी चीजों में से एक थी.
जानलेवा साबित हो सकती थी छोटी सी चीज
झोऊ नामक एक डॉक्टर ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में, आंतों में टूथब्रश घूम सकता है, दबाव डाल सकता है और अंदरूनी ऊतकों को छेद सकता है. इससे आंतों में छेद हो सकता है और यह जानलेवा भी हो सकता है. यांग भाग्यशाली थे कि ब्रश आंत के एक मोड़ में फंसा हुआ था और दशकों से मुश्किल से ही हिला था.