पाकिस्तान और उसकी खुशफहमी दोनों ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ पाकिस्तान की मीडिया इस सीजफायर को जीत बताने में नहीं थक रही है. पाकिस्तान की आम जनता को गुमराह करने के लिए झूठ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गए हैं. हकीकत कुछ और थी, लेकिन बताई कुछ और गई. वहां जश्न मनाया जा रहा है, आतिशबाजियां हो रही हैं.
पाकिस्तान के न्यूज़ चैनलों पर अलग ही राग छेड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर दावा कर रही है कि भारत पर साइबर अटैक के ज़रिए 70 फीसदी बिजली उत्पादन रोक दिया गया और पूरा भारत अंधेरे में डूब गया है. इन दावों को सुनकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में किस हद तक अपनी आवाम को गुमराह किया जा रहा है.
देखें वायरल वीडियो
असली लड़ाई तो हमारे हैकर्स ने लड़ी
वायरल वीडियो में एंकर कह रही है कि पाकिस्तान की असली लड़ाई तो हमारे हैकर्स ने लड़ी है. उन्होंने दावा किया कि हैकर्स ने भारत के पूरे सिस्टम को बर्बाद कर दिया. और फिर आखिर में बड़े आत्मविश्वास से कहती हैं कि हम कितनी टेक्नोलॉजी में एडवांस हैं, हमें तो ये पता ही नहीं था.
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
जाहिर है, जब यह वीडियो भारत में वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने कहा—जिस तरह भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की पोल खुल गई, उसी तरह अब मीडिया का भी दिमाग खराब हो गया है. वहीं एक यूज़र ने लिखा—एंकर साहिबा इतनी कॉन्फिडेंस से झूठ बोल रही हैं, जैसे ये सब कुछ उनके सामने हुआ हो. किसी ने तो ये भी पूछ लिया-भाई, ये लोग नशा करके न्यूज पेश कर रहे हैं.