इंसान अपने बुरे कामों को करने के लिए जाना जाता है, लेकिन कई बार अपने इन्हीं गंदे कामों के लिए जानवर का भी इस्तेमाल करता है. ड्रग तस्करी के लिए नए तरीके आजमाए जाते हैं.मध्य अमेरिका का एक छोटा सा देश बिल्ली का इस्तेमाल करके ड्रग्स सप्लाई की जा रही है. ये मामला सामने आने के बाद लोग हैरान हैं.
सेंट्रल अमेरिका स्थित कोस्टा रिका की एक जेल में बिल्ली के जरिए ड्रग्स तस्करी की जा रही थी.कोस्टा रिका की पोकोसी जेल के प्रशासन ने इस बिल्ली को ड्रग्स की तस्करी करते वक्त पकड़ा. अधिकारियों ने बताया कि इसके शरीर पर ड्रग्स के पैकेट बंधे मिले हैं. पुलिस ने ड्रग्स को कब्जे में लेकर बिल्ली को एनिमल हेल्थ सर्विस को सौंप दिया है.
मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एक गार्ड ने हरे जोन में बिल्ली को संदिग्ध हालत में देखा और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। समय पर कार्रवाई के चलते ड्रग्स जेल के अंदर पहुंचने से पहले ही जब्त कर लिया गया.
देखें वायरल वीडियो
कोस्टा रिका की जेल में बिल्ली के जरिए ड्रग्स पहुंचाने के मामले ने हड़कंप मचा दिया है. अधिकारियों ने अब इस पूरी घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं यह किसी संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है, जिसमें जेल के भीतर कैदी और बाहर का नेटवर्क मिला हो.
जेल में ड्रग्स पहुंचाने की योजना किसने बनाई, इसके सूत्र तलाशे जा रहे हैं. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या ऐसे मामलों में पहले भी जानवरों का इस्तेमाल किया गया है.
ड्रग्स सप्लाई के लिए जानवरों का इस्तेमाल
यह पहला मामला नहीं है जब किसी जानवर के जरिए जेल में नशे के पदार्थ पहुंचाने की कोशिश की गई हो. इससे पहले साल 2021 में मध्य अमेरिका के पनामा देश की एस्पेरांजा जेल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। वहां एक बिल्ली को पकड़ा गया था, जिसके शरीर पर कोकीन, गांजा और नकदी बंधी हुई थी.
पुलिस ने उस समय बिल्ली की तस्वीर भी सार्वजनिक की थी. अधिकारियों का कहना था कि ड्रग्स पहुंचाने के लिए केवल बिल्लियों का ही नहीं, बल्कि कबूतरों और ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया गया है.