हरियाणा की रहने वाली ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जैसे-जैसे पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क की जांच आगे बढ़ रही है, इस मामले से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब साल 2024 की एक पुरानी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने ज्योति की गतिविधियों पर नजर रखने की चेतावनी दी थी.
सोशल मीडिया पर 'कपिल जैन' नाम के एक यूजर ने मई 2024 में एक पोस्ट कर ज्योति की पाकिस्तान यात्रा और संदिग्ध हरकतों को लेकर NIA को सतर्क किया था. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि NIA कृपया इस महिला पर नजर रखें. पहले इन्होंने पाकिस्तानी एंबेसी के एक फंक्शन में हिस्सा लिया, फिर 10 दिन के लिए पाकिस्तान गईं, और अब कश्मीर जा रही है. हो सकता है कि ये सब जुड़ा हुआ हो.
उन्होंने इस पोस्ट के साथ ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. अब यह पोस्ट वायरल हो चुकी है और एक मिलियन से ज्यादा बार देखी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान प्रेम से अटा पड़ा है ज्योति का Insta अकाउंट, निकली जासूस!
देखें पोस्ट
वायरल हुई पोस्ट
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद कपिल जैन नामक यूजर की एक साल पुरानी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. पोस्ट वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने कपिल जैन की सतर्कता की सराहना की. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें भारत की खुफिया एजेंसी में काम करना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में यह भी लिखा कि शायद कपिल जैन खुद ही खुफिया एजेंट हों, तभी उन्होंने इतनी पहले बात को भांप लिया.
यह भी पढ़ें: 25 हजार की जॉब से लेकर पाकिस्तान तक का सफर, कैसे बनीं ज्योति मल्होत्रा जासूस?
कौन है ज्योति
ज्योति एक ट्रैवल व्लॉगर हैं, जो कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं. अपने व्लॉग्स में वह अक्सर पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज बनाती नजर आती हैं. जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने ट्रैवल के बहाने भारत और पाकिस्तान के बीच आवाजाही की और इस दौरान वह जानबूझकर सैन्य ठिकानों की गतिविधियों को रिकॉर्ड या रिपोर्ट कर रही थीं.