scorecardresearch
 

ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद झूठी शेखी बघार रहा पाकिस्तान, लोग बोले– IMF का पैसा ऐसे उड़ाया जा रहा!

ऑपरेशन सिंदूर में भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान भारी दबाव में है. एक तरफ उसे अपनी आवाम को यह दिखाना है कि पाकिस्तान आर्मी ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, वहीं दूसरी तरफ उसे देश के भीतर इमरान खान के समर्थकों की नाराजगी से भी निपटना है. ऊपर से पहले से ही बेहाल आर्थिक हालात ने पाकिस्तान की जनता को और ज्यादा परेशान कर दिया है.

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद पाकिस्तान की झूठी शेखी
ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद पाकिस्तान की झूठी शेखी

ऑपरेशन सिंदूर में भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान भारी दबाव में है. एक तरफ उसे अपनी आवाम को यह दिखाना है कि पाकिस्तान आर्मी ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, वहीं दूसरी तरफ उसे देश के भीतर इमरान खान के समर्थकों की नाराजगी से भी निपटना है. ऊपर से पहले से ही बेहाल आर्थिक हालात ने पाकिस्तान की जनता को और ज्यादा परेशान कर दिया है.

Advertisement

पाकिस्तान की जनता अब सवाल करने लगी है कि आखिर उनके टैक्स का पैसा कहां जा रहा है. बढ़ता हुआ सेना का बजट और रक्षा विभाग की अय्याशी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. आम आवाम का मानना है कि सेना उनके पैसों को फिजूलखर्ची में उड़ा रही है. यही वजह है कि सरकार और सेना को अब जनता को बहलाने के लिए सिर्फ प्रोपेगेंडा का सहारा लेना पड़ रहा है.

झूठी शेखी बघार रहा है पाकिस्तान

इस सिलसिले में भारत के खिलाफ बड़े स्तर पर झूठ चलाया जा रहा है. भारत से बुरी तरह मात खाने के बाद भी पाकिस्तान खुद को विजेता बताने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की सड़कों पर लगाए गए एक बड़े होर्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

हद तो तब हो गई जब उस पोस्टर में पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और वायुसेना के वाइस मार्शल औरंगज़ेब अहमद की तस्वीरें दिखाई दीं. पोस्टर पर लिखा गया है कि दुश्मन का घमंड और जहाज हम मिनटों में गिराते हैं. जबकि सच्चाई ये है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया था और वह भारत के एक भी हमले को नहीं रोक सका था.

देखें वायरल वीडियो

या तो विन होती है या लर्न.

अब जब जमीन पर लड़ाई हार चुका है, तो पाकिस्तान ने बिलबोर्ड, मीडिया और झूठ का किला खड़ा कर लिया है. सोशल मीडिया पर इस बिलबोर्ड को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. किसी ने लिखा कि पाकिस्तान की ये पुरानी आदत है—या तो विन होती है या लर्न. एक यूजर ने क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान के मशहूर डायलॉग को याद किया, जो वो हर हार के बाद कहते हैं.

IMF से भीख मांगकर अब बिलबोर्ड लगवा रहे हैं

एक और यूजर ने तंज कसा कि IMF से भीख मांगकर अब बिलबोर्ड लगवा रहे हैं. किसी ने कहा कि इनकी एयरफोर्स से एक ढंग की पीपीटी नहीं बनती, और ये जहाज मार गिराने की बातें कर रहे हैं. किसी ने कमेंट करते हुए लिखा कि IMF से भीख मांगकर अब बिलबोर्ड लगवा रहे हैं.किसी ने लिखा कि पैसा खत्म होते ही ये कटोरा लेकर दुनिया के सामने पहुंच जाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement