scorecardresearch
 

यश चोपड़ा की मौत के कारणों की होगी जांच

फिल्मकार यश चोपड़ा की मौत कथित तौर पर डेंगू से होने की खबरों के बीच बीएमसी के अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि क्या वाकई दिवंगत फिल्मकार के निधन का वास्तविक कारण डेंगू से जुड़ा विषाणु ही था.

Advertisement
X
यश चोपड़ा
यश चोपड़ा

फिल्मकार यश चोपड़ा की मौत कथित तौर पर डेंगू से होने की खबरों के बीच बीएमसी के अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि क्या वाकई दिवंगत फिल्मकार के निधन का वास्तविक कारण डेंगू से जुड़ा विषाणु ही था.

हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम... यश चोपड़ा
सूत्रों ने बताया कि बीएमसी के आला अधिकारी चोपड़ा की मौत की समीक्षा कर रहे हैं ताकि मौत के असल कारण का पता लगाकर नतीजे से स्वास्थ्य मंत्रालय को अवगत कराया जा सके.

अधिकारियों ने कहा कि उप-नगरीय बांद्रा के लीलावती अस्पताल से भी जानकारी मांगी गयी है. चोपड़ा 13 अक्‍टूबर से लीलावती अस्पताल में ही भर्ती थे. रविवार शाम पांच बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हुआ था.

यश चोपड़ा का आखिरी इंटरव्‍यू
बीएमसी ने यह कदम तब जाकर उठाया है जब चेन्नई में डेंगू की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यह कहा कि डेंगू से होने वाली हर एक मौत की जांच की जानी चाहिए.

अक्‍टूबर में डेंगू का प्रभाव सबसे अधिक होने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक बार फिर परामर्श जारी कर कहा है कि वे डेंगू के फैलाव को रोकें और इससे होने वाली हर मौत से केंद्र को अवगत कराएं.

Advertisement

ऐसा रहा रोमांस के 'यशस्‍वी किंग' का सफर...
राज्यों के साथ-साथ अस्पतालों से भी कहा गया है कि वे डेंगू के मामलों की जानकारी दें ताकि इस समस्या से निपटने के प्रयासों को और तेज किए जाने में मदद मिले.

Advertisement
Advertisement