उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर दक्षिण कोरिया धमकाते हुए कहा है कि यदि उसने किम इल-सुंग के जन्मशती समारोहों के अपमान के लिए माफी नहीं मांगी, तो वह उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक आधिकारिक केसीएनए समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि उत्तर कोरिया ने कहा है कि यह ली म्यूंग-बाक समूह को मिटा देने व सियोल में सब कुछ उड़ा देने के लिए युद्ध होगा.
इससे पहले पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने उसके असफल रॉकेट प्रक्षेपण पर करीब 85 करोड़ डॉलर पैसा खर्च किया था और वह इतनी राशि में 25 लाख टन मक्का खरीद सकता था. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया 90 के दशक से ही खाद्य पदार्थो की भारी कमी के चलते भुखमरी का सामना कर रहा है.
दक्षिण कोरिया ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया ने 35 करोड़ डॉलर की राशि प्रचार कार्यक्रमों पर और जन्मशती समारोहों के लिए होटल के नवीनीकरण पर खर्च कर दी. जबकि इतनी राशि में वहां की 2.4 करोड़ की आबादी को 100 दिन तक भोजन दिया जा सकता था.
उत्तर कोरिया का कहना था कि अंतरिक्ष की कक्षा में एक उपग्रह को स्थापित करने के लिए यह रॉकेट प्रक्षेपण किया गया. वहीं अमेरिका का कहना था कि इस प्रक्षेपण की आड़ में मिसाइल प्रौद्योगिकी परीक्षण किया गया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस प्रक्षेपण की निंदा करते हुए उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.