आखिरकार फिल्म निर्माता, निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ की शूटिंग शुरू हो ही गई. इस फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
इस फिल्म के लिए मधुर ने पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन किया था मगर उनके गर्भवती होने के बाद उन्हें इसे रोकना पड़ा. मधुर ने 64वें कान्स फिल्म समारोह में इसकी घोषणा की थी मगर उसके तुरंत बाद उन्हें ऐश के मां बनने की खबर मिली.
मधुर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हीरोइन का काम फिर शुरू हो गया है. आज से प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया. आपके प्यार और दुआ की जरूरत है.’ ऐश ने मधुर को उनकी साइनिंग एमाउंट लौटा दी और उनसे फिल्म में उनका नाम समेत अन्य कोई भी सीन इस्तेमाल करने से भी मना कर दिया.