पटियाला के सिद्धू ने सिर्फ 20 साल की उम्र में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था.
16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिद्धू टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी भी लगा चुके हैं. 1983 से 1999 तक भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनिंग बल्लेबाज रहे हैं.
सिद्धू के बारे में ये बात भी मशहूर है कि वे काफी गुस्सैल थे. टीम के प्रदर्शन का असर सीधे उनके व्यवहार में दिखा करता था.
खबरों के मुताबिक सिद्धू की के पास लगभग 46 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
44 लाख की घड़ियां, 30 करोड़ की संपत्ति, दो लैंड क्रूजर, एक मिनी कूपर कार और 15 लाख रुपये के गहने व अंगूठियां हैं.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा के शो में जब तक वो रहे, वहां से सालाना 25 करोड़ रुपये की कमाई करते रहे.