विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के नाम से प्रसिद्ध 'कल्कि भगवान' वाकई में लक्ष्मीपति साबित हुए. इनकम टैक्स के छापे में उनके पास से करोड़ों की देसी-विदेशी मुद्रा और सोना मिला है.
2/5
पिछले सात दिनों से आध्यात्मिक गुरु 'कल्कि भगवान' के देश भर में 40 ठिकानों पर रेड चली जिसमें करोड़ों का कैश, चंदे की रसीदें और सोना मिला. छापे के दौरान 409 करोड़ रुपये की चंदे की रसीदें, बेनामी बैंक अकाउंट में 115 करोड़ रुपये और 90 किलोग्राम सोना मिला.
3/5
कल्कि भगवान के बेटे की कंपनी 'White Lotus' में हवाला के माध्यम से 85 करोड़ रुपये के लेनदेन का भी पता चला है.
4/5
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह रेड 'कल्कि भगवान' के 40 ठिकानों पर हुई जिनमें चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चित्तूर, कुप्पम शामिल हैं. इन लोकेशन के 300 कार्यालयों में छापे पड़े.
5/5
रेड के दौरान मिले 44 करोड़ रुपये की भारतीय करेंसी और 20 करोड़ रुपये कीमत के यूएस डॉलरों को सीज कर दिया गया है. सीज की गई देसी-विदेशी मुद्रा और सोने की कीमत करीब 105 करोड़ रुपये आंकी गई है. खुद को 'कल्कि भगवान' बताने वाले कथित धर्मगुरु विजय कुमार नायडू खुद को विष्णु का दसवां अवतार बताते हैं.