Krunal Pandya Twitter Account hacked: हैकर ने क्रुणाल पंड्या के एकाउंट को हैक कर उस पर कई अटपटे पोस्ट किए. यह पोस्ट्स तब आए हैं जब कल रात दीपक हूडा का वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए चयन हुआ। अब दीपक हुड्डा का इससे क्या तलूक है वह भी हम आपको आगए बताते हैं लेकिन पहले जानिए पूरा मामला क्या है।