The Family Man: Amazon Prime के मशहूर शो 'द फैमिली मैन' लोगों में काफी लोकप्रिय हैं. इस सीरीज के मुख्य किरदार श्रीकांत तिवारी उर्फ मनोज वाजपेयी ( Manoj Vajpayee) ने शो में कई मुश्किल केस को सोल्व किया हैं. लेकिन श्रीकांत जितने बहादुर नजर आए लेकिन उतने ही मजाकियां भी नजर आए. उन्होंने अपने Savage Replies से लोगों का काफी मनोरंजन किया हैं. शो में उनके कुछ हरकतें और जवाब सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.