India's Got Talent: हाल ही में सोनी टीवी पर शुरू हुआ इंडियाज गोट टैलेंट का आठवां सीजन के जज बने है मलाइका अरोड़ा, करन जौहर और किरण खेर. इस शो में लोग अपना टैलेंट दिखाते हैं.. लेकिन कभी-कभी कुछ कंटेस्टेंट इस शो पर ऐसे आते है जिसको देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. मलाइका अरोड़ा के फैंस देश-विदेश में बहुत हैं, लेकिन इस बार शो पर मलाइका अपने एक ऐसे फैन से मिली जिसको देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. मलाइका के फैन ने उनके लिए ऐसा गाना गाया जिसको सुनकर मलाइका ने कहा की अब ये गाना पूरे रात उन दिमाग में घूमता रहेगा.