फेमस रियलिटी शो 'द कपिल शर्मा शो' में हाल ही में नोरा फतेही और गुरु रंधावा पहुंचे थे. नोरा और गुरु शो में अपने हाल ही में लॉन्च गाने 'डांस मेरी रानी' के प्रमोशन के लिए आये थे. कपिल शर्मा के यूट्यूब चैनल पर इस एपिसोड का एक अनसेंसर्ड वीडियो जारी किया गया. इसमें तीनों ढेर सारी मस्ती करते देखे जा सकते हैं. वीडियो में गुरु रंधावा ने एक किस्सा शेयर किया. नोरा और गुरु को तब पैपराजी ने पकड़ा था और फोटोग्राफरों ने सिंगर से "गुरु पाजी फोटो, गुरु पाजी फोटो" कहकर उनकी फोटो मांगी थी. वह जब इस बारे में बता रहे थे तभी नोरा ने भी उन्हें 'पाजी' कह दिया, जिस पर गुरु रंधावा ने कहा, "मर गया आज". देखें वीडियो.