Sunny Leone: एक्ट्रेस सनी लियोनी ने बिग बॉस से इंडियन इंडस्ट्री में कदम रखा हैं. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज़ में काम किया हैं. सनी लियोनी अडल्ट फिल्म इंडिस्ट्री में भी काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने वहां भी काफी काम किया हैं. देश-दुनिया में सनी पॉपुलारिटी काफी ज्यादा हैं. हाल में उन्होंने एक शो में भाग लिया 'One Mic Stand', जहां उन्होंने अपने एक क्रेजी फैन की कहानी सुनाई. दरअसल, एक औरत ने सनी के सामने एक लगभग साल भर के बच्चे को लाया और ये आपका बहुत बड़ा फैन है इसके साथ फोटो खिचवाइएं. जिसपर उन्होंने कहा- 'क्या ये बच्चा मुझे जानता भी हैं, और मैं इस क्यूट बच्चे से कहना चाहती हूं की बेटा Captain America देखो, नॉटी अमेरिका नहीं'