बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का एक और टैलेंट देश के सामने आया है. उनका नया गाना वंदे मातरम रिलीज हुआ है. आप भी चौंक गए ना, टाइगर श्रॉफ और सिंगिंग? जी हां, ये सच है अच्छे डांसर होने के साथ-साथ टाइगर एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. रिपब्लिक डे के दिन एक्टर का देशभक्ति से सराबोर गाना Vande Mataram Reprise रिलीज हुआ है. म्यूजिक है विशाल मिश्रा का, गाने को टाइगर ने गाया है. लिरिक्स कौशल किशोर के हैं. गाने को डायरेक्ट रेमो डिसूजा ने किया है. आप भी जरूर देखें ये खूबसूरत गाना.