बॉलीवुड एक्ट्रेसेज काफी आलीशान लाइफ जीती हैं. ऐसे में फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की दिलचस्पी हमेशा रहती है. कभी आपने सोचा है कि एक एक्ट्रेस के महंगे पर्स या बैग में आखिर होता क्या है? अब एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस बात का खुलासा किया है. सोनम कपूर ने एक वीडियो में बताया कि वह अपने लाखों के Dior Lady D-Lite बैग में क्या चीजें रखती हैं. वीडियो में सोनम अपने बैग से सामान निकालकर दिखा रही हैं. सोनम ने दिखाया कि वह अपने बैग में फोन से लेकर डायरी और मैगी तक कई चीजें रखती हैं. साथ ही सोनम के बैग में कैंडी, सेंटेड कैंडल और रुद्राक्ष की माला के साथ और भी दिलचस्प चीजें होती है. सोनम प्रैक्टिकल और पर्सनल जरूरत का सामान लेकर अपने साथ निकलती है. उनके बैग का सामान उन्हीं की तरह दिलचस्प है.