रोमांटिक कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने टीवी की दुनिया में राज करने के बाद अब एक नई शुरुआत की है. दीपिका और शोएब ने एक्टिंग के बाद अब अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला है. कपल के प्रोडक्शन हाउस का नाम है Qalb Entertainment. कपल ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस खोलने का सपना उन्होंने 2020 में देखा था, लेकिन कोरोना के चलते वो उस समय सपने को पूरा नहीं कर पाए थे. अब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोलकर अपना सपना पूरा कर लिया है. कपल ने अपने इंट्रोडक्शन वीडियो में प्रोडक्शन हाउस का नाम 'Qalb' रखने का कारण भी बताया है यह भी कहा कि वो नए टैलेंट को मौका देना चाहते हैं. आप भी वीडियो देखिए और जानिए शोएब और दीपिका किस तरह के प्रोजेक्ट आपके लिए लेकर आ रहे हैं.