टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में मकर संक्राति मनाई. रतन ने वहां महिलाओं द्वारा उनकी मांग में सिंदूर भरने का मजेदार वीडियो शेयर किया था. उनके इस हिट यूट्यूब ब्लॉग के बाद रतन ने महाराष्ट्र के मशहूर स्वीट डिश पुरणपोली बनाने का तरीका भी दिखाया है. कैसे गांव में आज भी लकड़ी के चूल्हे पर पुरणपोली को परंपरागत तरीके से बनाया जाता है और किसके साथ खाया जाता है, रतन राजपूत ने यह सब दिखाया है. इसे आटा, चना, गुड़ से मिलाकर कैसे तैयार करते हैं, ये जानने के लिए आपको रतन का यह वीडियो देखना पड़ेगा.