बड़े पर्दे पर अगर किसी की एक बात पर भी हंसी आ जाए तो वे जॉनी लीवर हैं. फिल्मों में कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन के जरिए लोगों को हंसने पर मजबूर किया है. इस लिस्ट में असरानी और कादर खान भी हैं. और जब तीनों एक साथ मिल जाएं तब तो हंसते हंसते कोई भी लोट पोट जाए. फिल्म तकदीरवाला में कादर खान और असरानी, तो अनाड़ी में जॉनी लीवर की कॉमेडी देखकर दिल खिल उठता है. इन तीनों दिग्गजों की फिल्मों के कुछ कॉमेडी क्लिप्स देख आपको भी जरूर हंसी आ जाएगी.