टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रतन राजपूत अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपने गांव की झलक और गांव की जिंदगी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. रतन ने नए व्लॉग में खेत में लगे कई तरह पेड़- पोधे और फसल की झलक भी दिखाई है. रतन वीडियो में खेत से स्ट्रॉबेरी तोड़ती हुई भी दिखाई दे रही हैं. रतन को आप वीडियो में बैल गाड़ी भी चलाते हुए देख सकते हैं, जिसे वो काफी एन्जॉय कर रही हैं. तो आप भी देखिए रतन राजपूत का वीडियो और घर बैठे लीजिए गांव की सैर का मजा.