इंटरनेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जहां कोई भी अचानक से वायरल होने लगे, नहीं पता चलता. कुछ सालों पहले ढिंचैक पूजा के गाने यूट्यूब पर वायरल हुए थे. एक बार फिर इनका जादू लोगों पर बिखरा है. अपने सबसे पॉपुलर गानों में से एक 'सेल्फी मैंने ले ली आज' को यूट्यूब पर रिलीज करने के बाद ढिंचैक पूजा रातों-रात सबकी नजरों में आ गई थीं. अब इनका गाना 'आई एम ए बाइकर' रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को तीन दिन में एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे वीडियो में ढिंचैक पूजा को ट्रेडिशनल बाइकर ड्रेस पहने देखा जा सकता है. साथ ही इन्होंने लेदर जैकेट पहनी हुई है. उनके दोनों तरफ बाइक पर बैठे लड़के नजर आ रहे हैं.