एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत 18 साल के रिश्ते के बाद अलग हो गए हैं. दोनों ने सालों पहले प्यार और फिर शादी में बदले अपने रिश्ते को विराम दे दिया है. धनुष और ऐश्वर्या पहली दफा, 'Kandhal Kondaen' फिल्म के फर्स्ट शो पर एक सिनेमाघर में मिले थे. ऐश्वर्या ने उनके काम की तारीफ की और कहा 'Keep in touch'. बस यहीं से धनुष और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. फिर 2004 में उनकी शादी हो गई. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी. मनोरंजन जगत और राजनीतिक घरानों के बड़े बड़े दिग्गज कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. देखें धनुष और ऐश्वर्या की शादी का एल्बम, कैसे खुशी में डूबा था कपल और उनका परिवार.