भोजपुरी के सुपरसुटार पवन सिंह का गाना आते ही धूम मचा देता है. साल 2021 दिसंबर में पवन सिंह का गाना 'जिंदगी' रिलीज हुआ. खास बात यह है कि इस गाने में पवन सिंह के साथ हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार भी नजर आ रही हैं. पवन और रेणुका का यह गाना बीते कई दिनों से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने ने जितना तहलका भोजपुरी के दर्शकों के बीच मचाया उतना ही इसने हरियाणवी भाषा के दर्शकों के बीच भी मचाया. गाने के वीडियो के बोल पिंकू बाबा ने लिखे हैं.