एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया है. संभावना ने अपने वर्कआउट सेशन के बारे में बताया है. संभावना ने बताया कैसे लैग्स की एक्सरसाइज करने के बाद उनके पैरों की वाट लग गई है. वो बैठकर अच्छे से उठ नहीं पा रही हैं. संभावना अपना वेट लॉस करना चाहती हैं इसलिए ही वे इतनी मेहनत कर रही हैं. संभावना अपने पेट डॉग्स संग क्वॉलिटी टाइम बिताती दिखीं. वर्कआउट के बाद संभावना काम पर निकलीं. वीडियो में संभावना अपने पेट कोको को नहलाते दिखीं. पेट को नहलाने के बाद संभावना ने उसे ग्रूम किया.