भोजपुरी गाना 'नाच रे पतरकी' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने को अबतक तीन करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में अरविंद अकेला कल्लू , शिल्पी राज और नेहा सिंह ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. तीनों की केमेस्ट्री गाने में जबरदस्त दिखाई दे रही है. लोग इस गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं. कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने गानों के साथ ही एक्टिंग को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू को कलुआ के नाम से भी जाना जाता है. महज 18 साल की उम्र में फिल्म 'दिल भईल दिवाना' से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने उन्हें बतौर एक्टर भोजपुरी में स्थापित भी कर दिया था.