भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के गाने नहीं सुने तो क्या सुने. फैंस के बीच सिंगर का गाना 'बउरहवा से दिलवा लगवलु' ट्रेंड हो रहा है. इस मजेदार गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स लिखे हैं अजित हलचल ने. शिवजी के इस भजन को आप भी मिस ना करें. गाने का पैपी म्यूजिक आपको भी थिरकने को मजबूर करेगा. 'बउरहवा से दिलवा लगवलु' गाना भोजपुरी फैंस के बीच धूम मचाए हुए है.