दिल्ली में आज किसान आंदोलन का अलग ही चेहरा नजर आया. ट्रैक्टर परेड पर निकले किसान बेकाबू हो गए. लाल किले तक प्रदर्शनकारी घुस गए, जहां तिरंगा लहराता है. उस पिलर पर चढ़ कर प्रदर्शनकारियों ने झंडा फहरा दिया. आईटीओ तो जंग-ए-मैदान बन गया . पुलिस मुख्यालय के सामने पथराव हुआ. आंसू गैस के गोले दागे गए. किसानों ने खतरनाक अंदाज में ट्रैक्टर दौड़ाए. किसानों का आंदोलन आज बड़े रूप में सामने आई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के बहाने आज किसान लाल किला परिसर के अंदर घुस गए और लाल किले पर चढ़ गए. दिल्ली में आज किसानों और पुलिसवालों में जबररदस्त बवाल मचा. पुलिसवालों ने किसानों को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन किसान ने जमकर उत्पात मचाया. 2 बजते ही लाल किले के परिसर में दाखिल हो गए. देखें खास वीडियो.