केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुपकार गैंग पर निशाना साधा है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि गुपकार गैंग देश में विदेशी दखल चाहता है. गुपकार गैंग ने तिरंगे का अपमान किया है. अमित शाह ने राहुल और सोनिया गांधी से गुपकार गैंग को लेकर अपना रुख साफ करने की मांग भी. जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल का चुनाव है. इस बार महबूबा और फारूख अब्दूल्ला की पार्टी गुपकार अलायंस के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, अकेले मैदान में उतरी बीजेपी गुपकार के बहाने कांग्रेस को भी घेर रही है. देखिए तेज का बेहद खास कार्यक्रम, देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.