scorecardresearch
 

Vivo V50e की सेल शुरू, 50MP का फ्रंट कैमरा और 5600mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

Vivo V50e Price in India: वीवो का लेटेस्ट फोन सेल पर आ गया है. हम बात कर रहे हैं Vivo V50e की, जो 50MP के मेन लेंस और 50MP + 8MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo V50e launch today
Vivo V50e launch today

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने हाल में ही अपना मिड रेंज डिवाइस Vivo V50e लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आज से उपलब्ध है. यानी आप इस फोन को खरीद सकते हैं. ब्रांड का ये फोन दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. इसमें कई सारे AI फीचर्स भी दिए गए हैं. स्मार्टफोन फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में 50MP का कैमरा देता है. कुल मिलाकर Vivo V50e एक पावरफुल फोन है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Vivo V50e की कीमत 

ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 30,999 रुपये में आता है. इस फोन को आप सफायर ब्लू और पर्ल वॉइट कलर में खरीद सकते हैं. इस फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगी 7,300mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर

हैंडसेट पर 10 परसेंट का डिस्काउंट HDFC और SBI बैंक कार्ड पर मिल रहा है. आप स्मार्टफोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo V50e में 6.77-inch का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

यह भी पढ़ें: आ रहा है Vivo X200 Ultra, मिलेगा DSLR कैमरे जैसा फीचर, ये होंगे फीचर्स

ऑप्टिक्स की बात करें, तो ये स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में Wedding Portrait Studio फीचर दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

फोन IP68/69 रेटिंग के साथ आता है. इसमें Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. इसमें Google Gemini असिस्टेंट प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement