विराट कोहली ने सोमवार को भारतीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के एक बड़े नाम हैं. क्या आप जानते हैं कि वे सिर्फ क्रिकेट ग्राउंड के ही किंग नहीं है बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनकी बादशाहत कायम है.
Instagram समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे हैं. इतना ही नहीं उनकी फॉलोवर संख्या ने कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तक को पीछे छोड़ दिया है. यहां आज आपको सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
विराट कोहली के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
virat.kohli ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनके Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मौजूदा समम में इनके 27.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं. ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं और यह सिर्फ 277 अकाउंट्स को ही फॉलो करते हैं. अपनी कमाल की बल्लेबाजी की बदौलत विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
विराट कोहली ने Instagram पर पोस्ट किया और बताया कि 14 साल पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. अब वे इस फॉर्मेट से दूर होने जा रहे हैं. बताते चलें कि विराट कोहली को साल 2013 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
विराट कोहली का पोस्ट
दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली के बाद Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के Instagram पर 50.7 मिलियन नंबर्स हैं. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारत रत्न तक से सम्मानित किया जा चुका है.
तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी
Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिकेटर की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. उनके Instagram पर मौजूदा समय में 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 2011 में वर्ल्ड कप को अपने नाम कर चुके हैं.
रोहित शर्मा
Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिकेटर की लिस्ट में चौथे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. उनके 43.9 फॉलोअर्स हैं. साल 2020 में रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न मिला था.
सुरेश रैना
सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिकेटर की लिस्ट में पांचवे नंबर पर सुरेश रैना का नाम शामिल है. उनके Instagram पर 27.7 मिलियन फॉलोअर्स शामिल हैं. सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.