वोडाफोन आइडिया अपने कंज्यूमर्स को कुछ आकर्षक ऑफर देती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ प्लान्स ऐसे हैं, जो इंडस्ट्री में दूसरे ऑपरेटर नहीं देते हैं. ऐसा ही एक ऑफर एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. इस महीने के खत्म होने के साथ ही कंपनी इस ऑफर को भी रिमूव कर सकती है.
टेलीकॉम ऑपरेटर लगातार रेस में बने रहने के लिए कदम उठा रहा है. एक्स्ट्रा डेटा ऑफर इस कोशिश का ही एक हिस्सा है. Vi के रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको कई एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं. कंपनी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर का फायदा 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच दे रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Vi का ये ऑफर चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ ही मिल रहा था. इस ऑफर का फायदा 1449 रुपये, 2899 रुपये और 3099 रुपये के प्लान पर मिल रहा है. 1449 रुपये का रिचार्ज प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
वहीं दो अन्य प्लान्स 2899 रुपये और 3099 रुपये की कीमत पर आते हैं. इन दोनों ही रिचार्ज प्लान्स में कंज्यूमर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 1449 रुपये के रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को 50GB का बोनस डेटा मिलता है.
अन्य दोनों प्लान्स में कंपनी 75GB का बोनस डेटा ऑफर कर रही है. 1449 रुपये के Vi Recharge Plan में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और 1.5GB डेली डेटा मिलता है. रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Hero अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ Vi Movies & TV VIP का एक्सेस मिलता है.
2899 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें कंज्यूमर्स को 1.5GB डेली डेटा मिलेगा. इस रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को रिचार्ज प्लान में 1449 रुपये वाले सभी बेनिफिट्स ही मिलते हैं. आखिर में बात करते हैं 3099 रुपये के रिचार्ज प्लान की तो, इसमें यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिलता है.
इस प्लान के साथ कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, एसएमएस के अलावा OTT का बेनिफिट भी मिलेगा. कंज्यूमर्स Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. इन सभी प्लान्स के साथ कंपनी 75GB तक एडिशन डेटा ऑफर कर रही है. 30 नवंबर को ये ऑफर खत्म होने वाला है.