scorecardresearch
 

URBAN Genesis स्मार्टवॉच लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलेगा AMOLED डिस्प्ले, इतनी है कीमत

URBAN Genesis Price in India: भारतीय स्मार्टवॉच बाजार में URBAN ने अपना नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है. कंपनी का नया डिवाइस कुछ और नहीं बल्कि एक स्मार्टवॉच है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी का कहना है कि वॉच सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. इसमें मेटल डिजाइन दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
URBAN Genesis
URBAN Genesis

URBAN ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच URBAN Genesis को लॉन्च किया है. पिछले महीने कंपनी ने URBAN HX30 वायरलेस ANC ओपर-ईयर हेडफोन लॉन्च किया था. लेटेस्ट स्मार्टवॉच की बात करें, तो Genesis में कंपनी ने राउंड डायल दिया है. 

Advertisement

ये वॉच ऑल मेटल स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आती है. इसमें एक रोटेटिंग क्राउन और एक फंक्शन बटन दी गई है. URBAN Genesis में आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें इन-बिल्ट माइक और क्विक डायल के लिए डायल पैड दिया गया है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

URBAN Genesis में 1.45-inch का राउंड डायल सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें आपको मल्टीपल कस्टमाइजेबल वॉच फेस का विकल्प मिलता है. वॉच Bluetooth v5.3 के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है. आपको वॉच में क्विक डायल पैड के साथ कॉल आंसर और रिजेक्ट का विकल्प मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Pebble Junior Watch Review: बच्चों के लिए परफेक्ट है ये स्मार्टवॉच

इसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकिलिंग समेत कई स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इन मोड्स की मदद से आप अपनी डेली एक्टिविटी की डिटेल्स रख सकते हैं. Genesis में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है. वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें हार्ट रेट, SpO2, ब्लड प्रेशर और स्लीप पैटर्न जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: How Accurate Is Your Smartwatch: स्मार्टवॉच से स्टेप्स काउंट और बर्न कैलोरी काउंट करना कितना सही? यहां समझिए पूरा गणित

इसके अलावा Genesis में स्मार्ट नोटिफिकेशन्स, रिमोट म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. URBAN Genesis में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का भी फीचर मिलेगा.

कीमत और उपलब्धता 

URBAN Genesis को कंपनी स्पेशल प्राइस पर ऑफर कर रही है. ये स्मार्टवॉच 3999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इस वॉच को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि डिवाइस ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement