scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

boAt Aavante Bar 1500 Review: 7,999 रुपये वाले होम थिएटर सिस्टम को खरीदना चाहिए?
अफोर्डेबल कंज्यूमर टेक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी boAt के होम थिएटर सिस्टम और साउंडबार लाइनअप में एक प्रोडक्ट Aavante Bar 1500 मौजूद है. ये 120W ऑडियो आउटपुट और 2.1 चैनल के साथ आने वाला एक अफोर्डेबल ऑडियो प्रोडक्ट है. हमने इसे कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं. boAt Aavante Bar 1500 की मौजूदा कीमत Amazon पर 7,999 रुपये है. बाद में कीमत में बदलाव संभव है.

सावधान! अगर ये 7 ऐप्स आपके फोन में हों तो तुरंत करें डिलीट, बन सकते हैं खतरा
Google प्ले स्टोर पर मैलवेयर से इफेक्टेड ऐप मिलना बहुत कॉमन है. हाल ही में जोकर मैलवेयर से इंफेक्टेड 7 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर स्पॉट किया गया था. गूगल ने ऐप्स को बैन कर प्ले स्टोर से हटा दिया था. लेकिन, अगर आपने इनहें डाउनलोड किया होगा तो ये आपके फोन में अभी भी मौजूद हो सकते हैं. अगर मौजूद हो तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें. क्योंकि, वायरस से लोडेड ये ऐप्स आपकी निजी डेटा पर सेंध लगा सकते हैं.

Advertisement

अपने स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड करें Instagram वीडियोज, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
Facebook के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम टॉप सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है. TikTok के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम में शॉर्ट वीडियोज के फीचर को लॉन्च किया गया. इस फीचर के आने से ऐप के यूजर्स भी काफी बढ़ गए. इस ऐप में रील्स, फोटोज, स्टोरीज और ऐप के IGTV में शॉर्ट वीडियोज को पोस्ट किया जा सकता है. कई बार आपका मन करता होगा कि इन वीडियोज को डाउनलोड किया जाए.

सेल: 5000mAh की बड़ी बैटरी वाले Realme C20 को 6,999 रुपये में खरीदने का मौका
Realme की वेबसाइट पर रियलमी डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल में कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसी दौरान एक अच्छी डील Realme C20 पर भी दी जा रही है. डील के साथ इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी और 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आता है.

Realme Watch 2 का स्पेशल गोल्ड कलर वेरिएंट भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
कुछ महीनों पहले Realme ने अपनी नई डिवाइस Realme Watch 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त इसे केवल सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अब ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी इस वॉच का एक नया गोल्ड कलर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement