scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

पॉपुलर PUBG यूट्यूबर मदन कुमार गिरफ्तार, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अश्लीलता का आरोप
YouTuber और PUBG प्लेयर मदन कुमार को अश्लील कंटेंट अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. फेमस PUBG प्लेयर मदन कुमार को धर्मपुरी से सिटी पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने गिरफ्तार किया है. मदन की पत्नी को कुछ दिन पहले ही सेलम से गिरफ्तार किया गया था.

Samsung ने भारत में लॉन्च किए दो नए टैबलेट, शुरुआती कीमत 11,999 रुपये
Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite को भारत में शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही टैबलेट्स को मई में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. Galaxy Tab A7 Lite पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Galaxy Tab A7 का टोन्ड डाउन वर्जन है.

Airtel खास ऑफर के तहत 199 रुपये वाले प्लान में दे रहा है ज्यादा वैलिडिटी और डेटा
Airtel ने एक सेगमेंटेड ऑफर पेश किया है. इसके तहत कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही है. साथ ही एडिशनल डेटा भी दिया जा रहा है. एयरटेल का 199 रुपये रेगुलर प्लान 1GB डेली डेटा, SMS और Prime Video मोबाइल एडिशन जैसे बेनिफिट्स के साथ आता है.

Advertisement

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने पेश किया बिना डेली डेटा लिमिट वाला प्लान
Bharti Airtel ने नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने 456 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. ये प्लान 50GB डेटा और 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ये नया प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS के साथ भी आता है.

PUBG Mobile की भारत में फिर से एंट्री, प्ले स्टोर पर उपलब्ध, लेकिन ये है शर्त
Battlegrounds Mobile India को भारत में खेला जा सकता है. इसको खेलने के लिए यूजर को इसके अर्ली एक्सेस ऐप को डाउनलोड करना होता है. Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile के तरह ही कुछ चेंज के साथ जारी किया गया है. अगर आप PUBG Mobile के फैन है तो उसकी कमी Battlegrounds Mobile India पूरी कर देगा.

 

Advertisement
Advertisement