scorecardresearch
 

Sonos Era 300, Era 100 स्पीकर हुए लॉन्च, मिलेगा प्रीमियम क्वालिटी का साउंड, जानिए कीमत

Sonos Era 300 Price in India: प्रीमियम ऑडियो सेगमेंट में Sonos ने अपने नए डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं. दोनों ही प्रोडक्ट्स आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं. इनकी सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी. Sonor Era 300 में कंपनी ने Spatial Audio और Dolby Atmos जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Sonos Era 300 और 100 भारत में हुए लॉन्च
Sonos Era 300 और 100 भारत में हुए लॉन्च

प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट सेगमेंट में Sonos की एंट्री हो चुकी है. कंपनी ने अपने दो नए प्रोडक्ट्स Sonos Era 300 और Sonos Era 100 को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही ब्रांड के प्रीमियम डिवाइस हैं. ब्रांड का कहना है कि इन स्मार्ट स्पीकर्स को 'साउंड के नए युग' के लिए डिजाइन किया गया है. 

इनको सिंपल डिजाइन दिया गया है. Sonos Era 300 में 6 पावरफुल ड्राइवर्स, चार ट्वीटर्स समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. वहीं Sonos Era 100 में कंपनी ने एकॉस्टिक, क्रिस्प स्टीरियो साउंड और ज्यादा बेहर बेस दिया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Sonos Era 300, Era 100 की कीमत 

दोनों ही प्रोडक्ट्स प्रीमियम प्राइसिंग पर आते हैं. Sonos Era 300 की सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी. कंपनी ने इसकी कीमत 54,999 रुपये रखी है. इसे 15 अक्टूबर से प्रीऑर्डर किया जा सकता है. वहीं Sonos Era 100 को कंपनी ने 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसे भी आप 20 अक्टूबर से ही खरीद सकेंगे. दोनों ही स्पीकर Sonos.com पर उपलब्ध होंगे. 

ये भी पढ़ें- फोन में आ गया वायरस? तुरंत चल जाएगा पता, बहुत आसान है रिमूव करने का तरीका

Advertisement

क्या हैं फीचर्स? 

Sonos Era 300 को कंपनी ने आवरग्लास डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी की मानें, तो इस स्पीकर को साउंड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये ब्रांड का पहला स्पीकर है, जो Spatial Audio और Dolby Atmos के साथ आता है. इसमें 6 पावरफुल ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है, जो सभी दिशाओं साउंड को प्रोजेक्ट करते हैं. 

ये पहली बार हुआ जब किसी कॉम्पैक्ट स्पीकर में इतने फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 4 ट्वीटर्स यूज किए गए हैं और दो वूफर मिलते हैं. ये वूफर्स स्पीकर के दोनों ओर दिए गए हैं. यूजर्स Era 300 को Sonos Arc या Beam के साथ बेहतर एक्सपीरियंस के लिए पेयर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Free Antivirus: फ्री में फोन से दूर होंगे वायरस और बॉट्स, सरकारी वेबसाइट पर मिलेंगे कई टूल्स

वहीं दूसरी तरफ Sonos Era 100 एक कॉम्पैक्ट स्पीकर है, जो नेक्स्ट जनरेशन एकॉस्टिक, क्रिस्प और डीपर बास ऑफर करता है. इसमें दो ट्वीटर का इस्तेमाल किया गया है. ये स्पीकर सिंगल वूफर के साथ आता है.

दोनों ही स्पीकर Trueplay टेक के साथ आते हैं, जो ऑडियो को बेहतर करने के लिए माइक का इस्तेमाल करता है. इनमें Sonos वॉयस कंट्रोल, ऐपल AirPlay 2 सपोर्ट, Wi-Fi और ब्लूटूथ फीचर्स मिलते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement