Sonos ने भारत में अपना ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो एक हेडफोन है और इसका नाम Sonos Ace है. यह एक प्रीमियम हेडफोन है, जिसमें शानदार बिल्ड क्वालिटी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसमें शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलेगी और 30 घंटे का बैटरी बैकअप है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Sonos Ace में 8 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है, जो Active Noise cancellation (ANC) को भी सपोर्ट करते हैं. इसकी कीमत 39,999 रुपये है. यह भारत में दो कलर वेरिएंट Black और Soft White में आता है. इस हेडफोन को Sonos India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Sonos Ace में 40mm Dynamic Drivers और 8 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है, जो नॉइस कंट्रोल और वॉयस को सपोर्ट करते हैं. इसमें यूजर्स को ANC mode भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप बाहर से आने वाले साउंड को रोक सकते हैं और बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Google Maps से लोग जान रहे कहां कट रहा ट्रैफिक चालान
इसमें Spatial Audio Functionality के साथ Dynamic Head Tracking का फीचर दिया है. इसकी मदद से Spatial audio को डायरेक्शन मिलती है. Spatial audio को Sonos App की मदद से इनेबल किया जा सकता है.Sonos App की मदद से यूजर्स Bass, Treble और Loudness को एडजेस्ट कर सकते हैं.
इस हेडफोन पर कुछ बटन्स दिए गए हैं. इन बटन्स की मदद से यूजर्स वॉल्यूम एडजेस्ट कर सकते हैं. सॉन्ग को चेंज भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें ANC इनेबल करने का ऑप्शन मिलता है. यहां कॉल रिसीव करने का ऑप्शन मिलता है.
Sonos Ace में यूजर्स को TV ऑडियो स्वैप करने का फीचर मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ एक बटन्स पर क्लिक करके टीवी के ऑडियो को Sonos soundbar से सीधा Sonos Ace हेडफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Google, Apple और Microsoft की नौकरी का ऑफर ठुकराया, खोली कैंडी शॉप
Sonos Ace Bluetooth 5.4 सपोर्ट के साथ आती है. इसमें मल्टीप्वाइंट सपोर्ट है, जिसमें यूजर्स एक ही समय में कई जगह से पेयर कर सकते हैं. इसमें 3.5mm पोर्ट भी दिया है. इसमें सेंसर भी है, जो ऑडियो को ऑटो पॉज और प्ले की सुविधा देता है.
Sonos Ace को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में ANC के साथ 30 घंटे का प्लेबैक देता है. 3 मिनट के चार्ज में यूजर्स को 90 मिनट का चार्ज मिल जाता है.