scorecardresearch
 

Realme की नई सेल, 4 हजार रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट, इन फोन पर मिल रहा ऑफर

Realme के स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर्स मिल रहा है, जिसमें 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. दरअसल, Realme Swipe Into Summer सेल 20 मई से शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
X
Realme के फोन मिल रहे हैं सस्ते.
Realme के फोन मिल रहे हैं सस्ते.

Realme India ने एक नई सेल का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Realme Swipe Into Summer है. इस सेल के दौरान 4 हजार रुपये तक की सेविंग होगी. इस सेल के दौरान Realme के कई प्रोडक्ट पर जबरदस्त डील मिल रही है. 

Advertisement

Realme Swipe Into Summer सेल 20 मई से शुरू होगी, जो 23 मई तक चलेगी. इस सेल के दौरान Realme P3 सीरीज के हैंडसेट को खरीदा जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने एक पोस्टर शेयर किया है. इस सेल का फायदा Flipkart, Realme पोर्टल और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स से उठा सकेंगे. 

Realme P3 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स 

Realme P3 Pro 5G की अब शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. यहां 4 हजार रुपये का डिस्काउंट नजर आया है, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. 6 महीने के लिए  No-Cost EMI का भी ऑप्शन मिलेगा. 

Realme P3 Pro 5G की शुरुआती वेरिएंट  8GB + 128GB  है, जिसकी पुरानी कीमत 23,999 रुपये और नई कीमत 19,999 है. वहीं 8GB + 256GB वेरिएं की पुरानी कीमत 24,999 रुपये है, जो घटकर 20,999 रुपये हो गई. वहीं 12GB + 256GB की पुरानी कीमत 26,999 रुपये और नई कीमत 22,999 रुपये रह गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s की कीमत और फीचर्स लीक, इतने रुपये में लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

Realme P3 Ultra 5G की कीमत 

Realme P3 Ultra 5G की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है , जिसकी पुरानी कीमत 26,999 रुपये थी. यहां आपको 12 महीने का नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलता है. 

Realme P3 5G की ये है नई कीमत 

Realme P3 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. यह कीमत 1 हजार रुपये के प्राइस कट और 1 हजार रुपये के एडिशनल बैंक ऑफर्स के बाद मिल रहा है. इस कीमत में 6GB + 128GB वेरिएंट मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च के बाद कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला, बंद होगा ये स्मार्टफोन?

Realme P3x 5G की कीमत और ऑफर्स 

Realme P3x 5G को सेल के दौरान 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 1 हजार रुपये का प्राइस ड्रॉप और 1 हजार रुपये का बैंक ऑफर शामिल है. 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement