scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ फेसबुक का स्मार्ट चश्मा, इतनी है Ray-Ban Meta Smart Glasses की कीमत

Ray-Ban Meta Smart Glasses Price in India: मेटा ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Ray-Ban Meta Smart Glasses को कई ऑप्शन में लॉन्च किया है, जो अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर आते हैं. इसमें आपको Meta AI का सपोर्ट मिलता है. इन ग्लासेस की मदद से आप वीडियो रिकॉर्डिंग, म्यूजिक कंट्रोल समेत कई काम कर सकते हैं.

Advertisement
X
Meta Ray-Ban smart glasses
Meta Ray-Ban smart glasses

मेटा ने भारत में अपने AI स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन ग्लासेस को Ray-Ban के साथ मिलकर डेवलप किया है. भारत में Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यहां आपको अलग-अलग ग्लास और डिजाइन का विकल्प मिलता है. कंपनी ने Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस को आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है. 

Advertisement

इस डिवाइस को 2023 में अनवील किया गया था, जिसे कंपनी ने पिछले साल कई मार्केट्स में लॉन्च कर दिया था. इसमें आपको मेटा AI का फंक्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप कई काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

क्या हैं फीचर्स? 

Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस में कई फीचर्स मिलते हैं. आपको इसमें इन-बिल्ट कैमरा दिया गया है, जो आप क्या देख रहे हैं इसकी जानकारी देता है. इसकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. ये आपके लिए फोटो और वीडियो में क्रिएट कर सकता है. हालांकि, इसमें आपको वर्टिकल फोटोज और वीडियोज क्लिक करने का ही ऑप्शन मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Facebook की पैरेंट कंपनी लाई Meta AI App, अब ChatGPT से होगा सीधा मुकाबला

इसकी मदद से रिकॉर्ड किए गए वीडियो फर्स्ट पर्सन की नजर से होते हैं. यानी आप क्या देख रहे, ये उसी ऐंगल से वीडियो रिकॉर्ड करता है. इसमें बिल्ट-इन स्पीकर मिलते हैं, जो आपको ऑडियो प्ले बैक और कॉलिंग में मदद करते हैं. इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

डिवाइस Qualcomm Snapdragon AR1 Gen1 प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इसके साथ आपको नॉर्मल सा दिखने वाला चार्जिंग केस मिलता है, जिसकी मदद से आप चश्मे को चार्ज कर पाएंगे. इसमें आपको IPX4 वॉटर रेजिस्टेंट फीचर मिलता है. Ray-Ban Meta ग्लास की मदद में आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर रियल टाइम स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Meta ने लॉन्च किया Edits ऐप, फ्री में कर पाएंगे वीडियो एडिटिंग, आसान है यूज करना

कितनी है कीमत? 

Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस को कंपनी ने 29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. आपको 35,700 रुपये तक का ऑप्शन मिलता है. ये कीमतें डिजाइन और कलर पर निर्भर करती हैं. आप इन ग्लासेस को फिलहाल Ray-Ban.com से ऑर्डर कर सकते हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement