Paytm के सहयोगी Paytm Money ने इंटेलिजेंट मैसेंजर सर्विस Pops लॉन्च की है. यह सर्विस यूजर्स को पोर्टफोलियो, स्टॉक और मार्केट एनालिसिस की जानकारी देगी. बता दें कि One97 Communications Limited के पास Paytm का अधिकार है. मार्केट में निवेश करने वालों के लिए यह सर्विस काफी मददगार हो सकती है.
Paytm Pops की मदद से यूजर्स को मार्केट, उनके पोर्टफोलियो और दूसरी डिटेल्स मिलेंगी, जिससे वह बेहतर निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर आपको स्टॉक रिकमेंडेशन, न्यूज इनसाइट जैसे दूसरी सर्विसेस भी मिलेंगी. Paytm Money ने स्टॉक रिकमेंडेशन के लिए InvestorAi के साथ पार्टनरशिप की है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूज करके जनरेट किए गए सिग्नल के आधार पर स्टॉक रिकमेंडेशन देगा.
इसके साथ ही कंपनी ने Daily Brief के साथ पार्टनरशिप की है, जो न्यूज को आसान बनाने का काम करेगी. कंपनी की मानें तो, पिछले कुछ सालों में भारत में नए निवेशकों की संख्या बढ़ी है, जिससे इन्वेस्टमेंट में तेजी देखने को मिली है. ये निवेशक अपने इन्वेस्टमेंट के बारे में जानना और उसे ट्रैक करना चाहते हैं.
निवेश के बारे में न्यूज, एनालिसिस, चार्ट्स जैसे कई चीजें हैं, जो निवेशकों को कंफ्यूज कर सकती हैं. Pops की मदद से Paytm Money पर निवेशक अपने पोर्टफोलियो को आसानी से मॉनिटर कर सकेंगे. इसके साथ ही वह मार्केट के बारे में हर दिन कुछ नया सीख सकेंगे.
Paytm Money के मुताबिक, Pops सर्विस जो उनके ऐप में उपलब्ध होगी, निवेशकों के कंफ्यूजन को दूर करने में मदद करेगी. कंपनी के CEO वरुण श्रीधर ने बताया, 'हम अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देना चाहते हैं. Pops के जरिए हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक ही जगह पर इन्वेस्टर पोर्टफोलियो की पर्सनलाइज्ड जानकारी और मार्केट में हलचल की जानकारी दे सकते हैं.'