scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा, OnePlus Nord 5 में मिलेंगे दो 50MP के कैमरे और शानदार फोटोग्राफी

OnePlus Nord 5 के कैमरा डिटेल्स का खुलासा हो गया है. कंपनी ने बताया है कि इस हैंडसेट में 50MP के दो कैमरा सेंसर का यूज किया जाएगा, जिसमें एक रियर और सेल्फी कैमरा होगा. इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि OnePlus Nord 5 के अंदर फ्लैगशिप ग्रेड का फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा.

Advertisement
X
OnePlus Nord 5 और Nord CE5 (Photo: Amazon India)
OnePlus Nord 5 और Nord CE5 (Photo: Amazon India)

OnePlus पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह दो नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रहा है, जिनके नाम OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE5 होंगे. OnePlus Nord 5  के अंदर कई दमदार फीचर्स और कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. कंपनी ने OnePlus Nord 5  के कैमरा सेंसर्स और फीचर का खुलासा कर दिया है. 

OnePlus Nord 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर और सेकेंडरी कैमरा भी 8MP सेंसर के साथ दस्तक देगा. यह फ्लैगशिप ग्रेड के कैमरा सेंसर्स होंगे. इससे कम रोशनी और डे लाइट्स में बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकेंगी. सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा. 

LYT-700 कैमरा सेंसर का यूज होगा 

OnePlus के इस अपकमिंग हैंडसेट में LYT-700 कैमरा सेंसर का यूज किया जाएगा, जिसे कंपनी  OnePlus 13 सीरीज में भी इस्तेमाल किया जा चुका है. ऐसे में OnePlus Nord 5 में फ्लैगशिप ग्रेड की फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिल सकेगा. 

मिलेंगे ये शानदार मोड्स OnePlus Nord 5

OnePlus Nord 5 के अंदर यूजर्स को बेहतरीन Portrait और Group फोटोग्राफी मिलेगी. इसमें नेचुरल स्किन टोन का यूज किया जाएगा. इसमें 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा, जिसमें 116 फील्ड व्यू कैप्चर करने की सुविधा मिलेगी. 

Advertisement


OnePlus Nord 5 में फ्रंट कैमरे को भी अपग्रेड किया गया है. इस अपकमिंग हैंडसेट में 50MP JN5 सेंसर का यूज किया है. यह सेंसर आमतौर पर फ्लैगशिप ग्रेड के स्मार्टफोन के अंदर देखने को मिलता है, जिसके अंदर मल्टीफोकस के ऑप्शन देखने को मिलेंगे. 

Advanced LivePhoto का मिलेगा फीचर 

OnePlus Nord 5 के अंदर अपग्रेडेड LivePhoto फंक्शन देखने को मिलेगा. यह Ultra HDR सपोर्ट के साथ आता है. यह बेहतरीन क्लियरिटी के साथ 3 सेकेंड मोशन शॉट्स ले सकते हैं. OnePlus Nord 5 के अंदर यूजर्स को 4K Video Recording का भी सपोर्ट मिलेगा, जो 60fps पर काम करेगा. यह फ्रंट और रियर, दोनों कैमरा सेंसर सपोर्ट करेंगे. 

OnePlus पहले ही कंफर्म कर चुका है कि वह 8 जुलाई को अपने दो हैंडसेट भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इन हैंडसेट के नाम OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 होगा. 

OnePlus Nord 5 का डिस्प्ले और अन्य लीक्स फीचर्स 

OnePlus Nord 5 को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं कि इस हैंडसेट में 6.83 inch 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. OnePlus में  6,700mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके साथ 80W का फास्ट चार्जिंग मिल सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement