टेलीकॉम सर्विसेस के लिए हमें एक अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है. अगर आप एक मंथली यूजर हैं, तो हर महीने निश्चित अमाउंट कॉल और डेटा के लिए खर्च करते हैं. अगर किसी वजह से आपको ये सर्विसेस ना मिले तो यूजर्स को ठगा सा महसूस होता है.
खासकर जब आपको सबसे ज्यादा इन सर्विसेस की जरूरत हो. ऐसा ही कुछ असम में लगातार हो रही बारिश के बाद हुआ. यहां बारिश की वजह से टेलीकॉम सर्विसेस बाधित हुई हैं. इसके लिए जियो प्रभावित हुए यूजर्स को फ्री डेटा और कॉलिंग सुविधा दे रहा है.
कंपनी ने इसकी जानकारी यूजर्स को मैसेज के जरिए दी है. जियो असम में बारिश की वजह से प्रभावित हुए यूजर्स को चार दिनों के लिए कॉम्प्लिमेंटरी सर्विसेस ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं इस ऑफर में क्या क्या मिलेगा.
जियो असम में बारिश के प्रभावित इलाकों में रहने वाले यूजर्स को चार दिनों के लिए कॉम्प्लिमेंटरी सर्विसेस ऑफर कर रहा है. कंपनी की यह सर्विसेस दीमा हसाओ, कार्बी आंगलोंग पूर्व, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, होजई और कछार जिले में मिलेंगी. यहां यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा के साथ 100 SMS रोजाना और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने असम में रहने वाले जियो यूजर्स को एक मैसेज भेजा है. इस मैसेज में कंपनी ने बताया, 'पिछले कुछ दिनों से बेहद खराब मौसम की वजह से आपका सर्विस एक्सपीरियंस प्रभावित हुआ है. एक गुडविल गेस्चर के दौर पर हम चार दिनों की कॉम्प्लिमेंटरी अनलिमिटेड प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट कर रहे हैं.'
जियो पहले भी इस तरह के कदम उठा चुका है. कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड प्लान का बेनिफिट ऑटोमेटिक मिल जाएगा. साथ ही यूजर्स को इसके लिए कोई पेमेंट भी नहीं करनी होगी. कंपनी ने यह कदम उन लोगों की मदद के लिए उठाया है, जो बारिश की वजह से प्रभावित हुए थे.