iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iQOO Z10 Lite 5G है. यह एक बजट फोन है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स, 6000mAh की बैटरी, 8GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है.
iQOO Z10 Lite 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है, जिसमें 4GB + 128GB स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा 6GB + 128GB मॉडल को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. टॉप एंड मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है, जिसमें 8GB + 256GB वेरिएंट मिलता है.
यह हैंडसेट Amazon India और iQOO India के ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से 25 जून दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. बताते चलें कि लॉन्च ऑफर के तहत 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए SBI कार्ड का यूज करना होगा.
iQOO Z10 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z10 Lite 5G में 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. LCD स्क्रीन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. इस हैंडसेट में 1000Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
यह भी पढ़ें: शुरू हुई एनिवर्सरी सेल, iQOO 12 5G पर बंपर डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत
iQOO Z10 Lite 5G का प्रोसेसर
iQOO Z10 Lite 5G में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर का यूज किया है. इसके साथ 4GB / 6GB /8GB LPDDR4x RAM के ऑप्शन मिलते हैं. इस फोन में 8GB तक वर्चुअल रैम भी मिल जाती है, ऐसे में यूजर्स को टॉप एंड वेरिएंट में 16GB तक रैम मिल जाती है, जिसमें 8GB Ram और 8GB Virtual Ram मिल जाएगी.. स्टोरेज के दो ऑप्शन 128GB / 256GB हैं. इस हैंडसेट में 1TB के साथ MicroSD कार्ड लगा सकते हैं.
iQOO Z10 Lite 5G का कैमरा
iQOO Z10 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. सेकेंडरी कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: iQOO 12 5G पर बंपर ऑफर, इतने हजार रुपये का मिल रहा डिस्काउंट, Amazon पर मिलेगी डील
iQOO Z10 Lite 5G की बैटरी
iQOO Z10 Lite 5G में 6000mAh की बैटरी के साथ 15W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है. कंपनी ने इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह हैंडसेट Android 15 के साथ Funtouch OS 15 पर काम करेगा. इसमें 3.5mm का Audio जैक मिलता है.