scorecardresearch
 

iPhone 17 Pro सीरीज में ऐपल कर सकता है बड़े बदलाव, बढ़ेगी कीमत और फीचर्स होंगे अपग्रेड

iPhone 17 Pro Leaks: ऐपल हर साल की तरह इस साल भी सितंबर महीने में अपने नए फोन्स को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के अपकमिंग फोन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में आपको कई नए अपडेट्स मिल सकते हैं. इन फोन्स में आपको नए प्रोसेसर से लेकर नया कैमरा सेटअप तक मिल सकता है. हालांकि, इनकी कीमत में भी इजाफा होगा.

Advertisement
X
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro (Credit: X/ @iDeviceHelpus)
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro (Credit: X/ @iDeviceHelpus)

Apple जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 17 सीरीज के तहत लॉन्च करेगा. कंपनी ने आधिकारिक रूप से अपने फोन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में इन फोन्स के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं. ऐपल इस साल अपने प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में बड़ा बदलाव कर सकता है. 

Advertisement

कैमरा एडवांसमेंट से लेकर परफॉर्मेंस बूस्ट, डिस्प्ले एन्हांसमेंट और प्राइस ऐडजस्टमेंट जैसे कई बदलाव हमें iPhone 17 Pro सीरीज में देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कंपनी कौन-से बड़े बदलाव कर सकती है. 

कैमरा अपग्रेड होगा 

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में आपको 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें आपको मेन कैमरा लेंस, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और नया डिफ्यूजन सेंसर मिलेगा. ये लो-लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा. वहीं प्रो मैक्स की बात करें, तो इसमें 48MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. मौजूद वर्जन के मुकाबले ये बड़ा अपग्रेड होगा. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 का लॉन्च कन्फर्म, क्या iPhone और OnePlus को दे पाएगा टक्कर

बड़ा डिस्प्ले और नया फ्रेम 

दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले एक बड़ा और नोटिसेबल बदलाव होगा. iPhone 17 Pro में 6.3-inch का OLED पैनल मिलेगा, जबकि प्रो मैक्स वर्जन में 6.9-inch का OLED डिस्प्ले होगा. ऐपल इस बार मौजूदा टाइटैनियम फ्रेम की जगह पर ऐनुमिनियम का इस्तेमाल कर सकता है. इसके साथ रियर पैनल पर हाफ ग्लास दिया जाएगा. कैमरा मॉड्यूल भी नए रेक्टेंगुलर शेप के साथ आएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google ने उड़ाया iPhone का मजाक, लीक डिजाइन को बताया कॉपी

परफॉर्मेंस बूस्ट होगी 

iPhone 17 Pro और 17 Pro Max दोनों में ही A19 प्रो चिपसेट दिया जा सकता है. उम्मीद है कि ये परफॉर्मेंस के मामले में एक बड़ा अपग्रेड होगा. नेक्स्ट जनरेशन प्रोसेसर 3nm आर्किटेक के साथ आएगा, जो पावर और परफॉर्मेंस दोनों को बूस्ट करेगा. फोन्स की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग पावर में भी इजाफा किया जा सकता है. 

कीमत  

अपकमिंग iPhone 17 सीरीज की कीमत में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. इसका संकेत iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही मिल गया है. इसके अलावा अमेरिकी के आक्रामक रवैये को देखते हुए भी कंपनी कीमतों में इजाफा कर सकती है. iPhone 17 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं मैक्स की कीमत 1,64,999 रुपये से शुरू हो सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement