Infinix Note 50s 5G+ का नया वेरिएंट लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था. अप्रैल में कंपनी ने इस फोन को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में रिलीज किया था. अब कंपनी ने इसको एक और कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर दिया है.
स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी लेंस 64MP का है. स्मार्टफोन के पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Infinix Note 50s 5G+ को कंपनी ने 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. सेल पर ये फोन 23 जून को आएगा. नए वेरिएंट के साथ ही ये फोन दो अन्य कॉन्फिग्रेशन में पहले से आता है.
यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन
फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है. कंपनी ने इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया था. आप इसे रेड, मरीन ड्रिफ्ट ब्लू और टाइटैनियम ग्रे में खरीद सकते हैं.
Infinix Note 50s 5G+ में Android 15 बेस्ड XOS 15 मिलता है. ये हैंडसेट 6.78-inch के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स
इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी लेंस 64MP का है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.