scorecardresearch
 

Android 16 में मिलेगा नया डिजाइन, टीवी पर भी आएगा Gemini, Google ने बताया फ्यूचर प्लान

Android 16 से लेकर Gemini तक गूगल ने अपने अपकमिंग अपडेट्स को लेकर कई डिटेल्स रिवील कर दी है. ये डिटेल्स कंपनी ने अगले हफ्ते होने वाले Google I/O 2025 से पहले रिवील की है. कंपनी ने दिखाया है कि उनके अपकमिंग Android 16 में क्या कुछ नए फीचर होने वाले हैं. साथ ही Gemini का विस्तार करते हुए इसे Wear OS और Google TV पर भी जोड़ा जाएगा.

Advertisement
X
Android Show 2025
Android Show 2025

Google ने I/O 2025 इवेंट से पहले एक नया शो होस्ट किया है. ये गूगल की ओर से पहला एंड्रॉयड शो है, जिसमें कंपनी ने अपने कई अपकमिंग एडवांस फीचर्स को दिखाया है. कंपनी ने इसमें Android 16 की झलक दिखाई है, जिसमें नया डिजाइन, नए एनिमेशन, लाइव नोटिफिकेशन सपोर्ट और बेहतर सेफ्टी फीचर दिया जाएगा.  

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि Gemini फीचर स्मार्टवॉच्स के लिए WearOS, Google TV और कई दूसरे प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं गूगल ने Android शो में क्या कुछ नया दिखाया है. 

Android 16 में क्या होगा खास? 

एंड्रॉयड 16 में लाइव अपडेट्स हाइलाइट का फीचर जोड़ा गया है. इसकी मदद से आप फूड डिलीवरी, किसी एक्टिविटी, कॉल आदि को बिना ऐप्स को ओपन किए ट्रैक कर पाएंगे. Pixel डिवाइसेस के लिए Android 16 अपडेट को Material 3 Expressive नाम दिया गया है. इसमें फ्रेश एनिमेशन को नैचुरल फील के साथ जोड़ा गया है. इसके साथ ही क्विक सेटिंग पैनल को भी कस्टमाइज किया गया है. 

यह भी पढ़ें: 10 साल बाद Google ने बदला अपना लोगो, अब ऐसा आएगा नजर

Gemini फीचर को होगा विस्तार

साथ ही कंपनी ने Gemini Live फीचर को जोड़ा है. ये फीचर ऑन स्क्रीन कंटेंट को एनालाइज करके उसकी समरी दे सकता है. इसके लिए आपको ऐप स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Advertisement

Gemini AI को एक्सपैंड किया जाएगा. इसे गूगल असिस्टेंट की जगह तमाम प्लेटफॉर्म्स पर जोड़ा जाएगा. फ्यूचर में हमें Gemini AI Wear OS, Google TV, Android Auto और Android XR प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगा. कंपनी ऑफलाइन फंक्शनैलिटी पर भी काम कर रही है. यानी आपको Gemini AI के कुछ फीचर्स ऑफलाइन मोड में भी मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Google लाया नया फीचर, अब ऑटोमैटिक ब्लर हो जाएंगी अश्लील फोटो

बेहतर होगी Find My Device सर्विस 

गूगल ने सिक्योरिटी और डिवाइस मैनेजमेंट को भी बेहतर किया है. गूगल ने Find My Device नेटवर्क को रिब्रांड करके Find Hub कर दिया है. हालांकि, इसका काम वही रहेगा, जो पहले था. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन, ऑब्जेक्ट और दूसरे प्रोडक्ट्स को ट्रैक कर सकेंगे. 

नए प्लेटफॉर्म में आपको बेहतर डिजाइन मिलेगा, जिससे इसे यूज करना आसान होगा. इसके साथ ही गूगल एयरलाइन और दूसरे कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रही है, जिसके बाद इस फीचर को एक्सपैंड किया जा सकेगा. बता दें कि Google I/O 2025 इस महीने 20 मई और 21 मई को होगा. इस इवेंट में कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement