scorecardresearch
 

Google I/O 2025: आ गया Project Aura, ऐसे काम करेगा ये स्मार्ट ग्लासेस, देखें वीडियो

Google I/O 2025 के दौरान Project Aura को अनवील किया है, जो असल में एक स्मार्ट ग्लासेस है. इसमें Gemini का सपोर्ट मिलता है. इसकी मदद से शख्स आसपास मौजूद सामान और अन्य ऑब्जेक्ट के बारे में जान सकेंगे. यहां यूजर्स को रियल टाइम ट्रांसलेशन का भी फीचर मिलता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
X
Project Aura
Project Aura

Google I/O 2025 एक स्मार्ट ग्लासेस को भी लॉन्च किया है, जिसका नाम Project Aura है और इसे Xreal नाम ने बनाया है. यह स्मार्ट ग्लासेस Google के Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे और इस सिस्टम पर काम करने वाला यह दूसरा डिवाइस होगा. इससे पहले Samsung ऐलान कर चुका है कि वह Android XR पर Project Moohan Headset तैयार कर रहा है.      

Advertisement

Google I/O 2025 इवेंट के दौरान Project Aura के बारे में बताया है कि Android XR डिवाइस की मदद से आप आसपास मौजूद ऑब्जेक्ट देख सकेंगे और उनके बारे में जान भी सकेंगे. यह सिस्टम Gemini AI पर काम करता है.

इसकी मदद से यूजर्स को रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन की भी सुविधा मिलती है. अगर आप किसी विदेशी भाषा वाले शख्स से बात करते हैं और उसकी भाषा को आप नहीं समझते हैं. तो Android XR सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्ट ग्लासे उसे आपकी पसंद की लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर देंगे.

यह भी पढ़ें: Google I/O 2025: गूगल लाया नए पावरफुल AI टूल, टेक्स्ट से बना सकेंगे फोटो और वीडियो, शामिल होगी ऑडियो

Google ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि यह हैंडसेट कैसे काम करेगा. 

Advertisement

Google का पोस्ट 

Apple के Vision Pro से है अलग 

Project Aura, Apple के Vision Pro और Samsung के Project Moohan से काफी अलग है. Apple और Samsung के डिवाइस वजनी हैं और बड़े लेंस के साथ आते हैं, जबकि XR हैडसेट  एक लाइटवेट प्रोडक्ट है, जिसे आम चश्मे की तरह पहना जा सकता है. 

Google के न्यू Android XR Glasses

Google के Android XR प्लेटफॉर्म को दिसंबर 2024 में अनवील किया जा चुका है. Google इसके प्लेटफॉर्म के लिए  Samsung और Qualcomm के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Google लाया AI Mode, बदल जाएगा आपके सर्च का तरीका

Meta Glasses से होगी टक्कर? 

Meta भारत में पहले ही अपने AI स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च कर चुका है. कंपनी ने इन ग्लासेस को Ray-Ban के साथ मिलकर डेवलप किया है. Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है. यहां 35,700 रुपये तक का ऑप्शन मिलता है, ये कीमतें डिजाइन और कलर पर निर्भर करती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement